जबलपुरमध्य प्रदेश

भैयाजी समर्थ सरकार अस्पताल में भर्ती: 256 दिनों से अन्न आहार त्यागा, नर्मदा संरक्षण के लिए कर रहे हैं सत्याग्रह

जबलपुर। नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ जी भैया जी सरकार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है विगत 256 दिनों से नागदा संरक्षण के लिए भैयाजी सरकार सत्ता ग्रह कर रहे हैं इस दौरान भैयाजी सरकार ने अन्न आहार का त्याग किया है उसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई उसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • *क्या है मामला ?*
    उच्च न्यायपालिका के आदेशों की अवहेलना-
    धर्म संविधान नीति नियमों कानून के विरुद्ध नर्मदा पथ चल रहे अवैध कार्य
    नर्मदा मिशन द्वारा दायर की गई जनहित याचिका में माननीय मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के मई 2019 और जुलाई 2019 में दिये गये स्पष्ट आदेशों के बावजूद नर्मदा नदी के उच्च बाढ़ स्तर ( एच एफ एल) से 300 मी में लगातार हो रहे अवैध निर्माण अतिक्रमण खनन
    नर्मदा जल में मिल रहे गंदे नालों विषैले रसायनों से बड़ी तीव्रता से दूषित हो रहा नर्मदा जल दूसरी तरफ नर्मदा जल संग्रहण हरित क्षेत्र बड़ी तीव्रता से खत्म होना।
    शासन प्रशासन राज्य सरकार द्वारा हो रही उदासीनता बारम्बार अनदेखी से दुःखित होकर समर्थसद्गुरु भैयाजी सरकार ने नवरात्रि के प्रथम दिवस 17 अक्टूबर 2020 से अन्न आहार फलाहार का परित्याग कर नर्मदा जल पर सत्याग्रह विगत 256 दिनों से
    कर रहे।

*नर्मदा गौ सत्याग्रह पद यात्रा का मुख्य उद्देश्य*
1.मां नर्मदा तथा गोवंश को बचाने की निर्णायक मुहिम
2. मां नर्मदा में मिल रहे गंदे नालों विषैले रसायनों को बंद कराना
3.मां नर्मदा को जीवंत इकाई का दर्जा दिलाना
4. मां नर्मदा जल संग्रहण हरित क्षेत्र को पूर्णत: संरक्षित करना
5.मां नर्मदा तथा गौ माता के लिये समग्र नीति कानून बनवाने एवं योजनाओं नीति कानून को नर्मदा पथ में क्रियान्वित करने

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button