जबलपुरमध्य प्रदेश
भेड़ाघाट में वृद्ध ने की आत्महत्या : शराब के नशे की लत छुड़ानें झूला फांसी के फंदे पर
जबलपुर, यशभारत। शराब की लत एक बार लग जाए तो फिर छूटना मुश्किल है, जिसका एक मामला आज थाना भेड़ाघाट में उस वक्त सामने आया जब एक वृद्ध ने अपनी शराब की लत से परेशान होकर फांसी के फंदे पर झूल गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार राजेश पटेैल उम्र 48 वर्ष निवासी चौकीताल ने पुलिस को बताया कि चाचा गोपाल पटैल घर की बाड़ी में लगे लोहे के पाईप में रस्सी का फ ंदा बनाकर फ ांसी लगा ली है। उसने जाकर देखा तो चाचा गोपाल पटैल उम्र 70 वर्ष फ ांसी के फ ंदे पर मृत अवस्था में लटके थे। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया हैं।