भेड़ाघाट में युवकों को घोंपे चाकू : रोड किनारे कर रहे थे दारु पार्टी, नकाबपोशों ने दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर, यशभारत। थाना भेड़ाघाट अंतर्गत रोड किनारे बैठकर दोस्त के साथ दारु पार्टी कर रहे दो युवकों को घेरकर तीन नकाबपोशों ने चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया और खड़ी बाइक को गिराकर मौके से फरार हो गए। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
विनय चौधरी उम्र 21 वर्ष निवासी आईटीआई माढ़ोताल ने पुलिस को बताया वह सीलिंग का काम करता है। इस दौरान राजेश चौधरी के साथ पीओपी का काम करने पानी की टंकी के पास धनवंतरी नगर गया था जहॉ काम करने के बाद दरमियानी रात वह शराब लेकर खाना खजाना ढाबे के पास रोड किनारे बैठकर दोनों खा पी रहे थे, तभी एक डिस्कव्हर मोटर सायकिल में 3 नाकाबपोश युवक आए और गालीलगौज करते हुये चाकू से हमला कर दोनों को घायल कर दिया । हम दोनों जान बचाने खेत की ओर भाग गये कुछ देर बाद वापस आये तो देखा कि हमारी मोटर सायकिल गिरी पड़ी थी । तीनों मारपीट कर मोटर सायिकल गिराकर भाग गये है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।