जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भेड़ाघाट नर्मदा महोत्सव में विवाद : कांग्रेस का नगर परिषद अध्यक्ष होना गुनाह तो नहीं, पहले दिन सम्मान और दूसरे दिन कुर्सियां तक बैठने को नहीं मिली

जबलपुर यश भारत। भेड़ाघाट नर्मदा महोत्सव का समापन आज बड़ी धूमधाम से किया गया लेकिन समापन कार्यक्रम के दौरान उस समय विवाद गहरा गया जब भेड़ाघाट नगर परिषद अध्यक्ष को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी तक नसीब नहीं हुई। नगर परिषद अध्यक्ष ने इससे अपमान समझते हुए कार्यक्रम के बाहर आए और मीडिया से चर्चा करते हुए आरोप लगाया कि यह पूरा कार्यक्रम भाजपा मय में हो गया है जबकि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पूरी नगर परिषद एक माह से मेहनत कर रही थी । जिस तरीके से मेरे साथ व्यवहार किया गया है उससे लग रहा है कि कांग्रेस का नगर परिषद अध्यक्ष होना कोई गुनाह है। पहले दिन मंच पर ससम्मान नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी रखी गई थी लेकिन आज दूसरे दिन बैठने के लिए भी कुर्सी नहीं थी इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रशासनिक अधिकारी और भाजपा के नेता जानबूझकर अपमान कर रहे हैं। भेड़ाघाट नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि इस तरीके का बर्ताव या बीजेपी आने वाले साल में आयोजित भेड़ाघाट नर्मदा महोत्सव में देखने को मिली तो कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया जाएगा।