भेड़ाघाट जल समाधि लेने पहुंची महिला : शराबी पति से तंग होकर सरस्वती घाट में गर्दन जल तक नदी में उतरी, पुलिस ने बचा ली जान

जबलपुर, यश भारत। घर में पति पत्नी के बीच आए दिन हो रहे विवाद ने इतना अधिक तूल पकड़ा की पत्नी नाराज होकर भेड़ाघाट के सरस्वती घाट जल समाधि लेने के लिए गले तक नर्मदा में घुस गई । लोगों ने जब उसे नर्मदा में जाते हुए देखा तो आनन-फ ानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उक्त सूचना मिलते ही आरक्षक हरि ओम वैश सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे और मौके पर ही महिला को समझाईश दी, जिसके बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कि मीरगंज निवासी 22 वर्षीय महिला का पति शराब पीने का आदी हैं वह शराब के नशे में आए दिन पत्नी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करता था । पति की इन हरकतों से तंग आकर वह बीती रात 12 बजे के लगभग घर से पैदल सरस्वती घाट पहुंची जहां पर वह रात भर इधर-उधर घूमती रही । सुबह सरस्वती घाट नर्मदा नदी में गले तक जाकर घुस गई। जहां उसने जल समाधि लेने का विचार बनाया था , किंतु मौजूद लोगों द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे आरक्षक ने एक तैराक को बुलाकर उसे ऐसा करने से मना करते हुए ्पास में पहुंचे और घाट पर लेकर आ गए । बाद में महिला को थाने लाकर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसका पति शराब पीने का आदी है शराब के नशे में धुत होकर वह आए दिन मारपीट करता है । जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाने का प्रयास किया था। बाद में पुलिस ने पति को इस मामले की सूचना दी जहां दोनों को समझाइश देने के बाद उसके सुपुर्द कर दिया गया।