JABALPUR NEWS- भेड़ाघाट के भाटिया मोहल्ला में दर्दनाक मंजर: दो दिन की बच्ची को रोता-बिलखता छोड़, फांसी पर झूल गई मां-बेटी… देखे..वीडियो…
जबलपुर यश भारत। भेड़ाघाट के भाटिया मोहल्ला में मां-बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे में लोगों के रोंगटे उस वक्त खड़े हुए जब एक मृतिका ने दो दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया और उसे रोता-बिलखता छोड़ अपनी मां के साथ फांसी पर झूल गई। इस घटना से गांव में मातम है, कई तरह के सवाल लोगों के मन में आ रहे हैं। पुलिस को प्रारंभिक जांच पड़ताल में यही पता चला है कि दोनों मृतिका मानसिक रूप से परेशान थी शायद इसी वजह से आत्मघाती कदम उठाया है। हालांकि पुलिस की इस मामले में जांच जारी है।
भेड़ाघाट पुलिस के अनुसार भाटिया मोहल्ला धुआंधार निवासी 22 वर्षीय रागिनी भूमिया पति पुरुषोत्तम भूमिया ने 2 दिन पूवज़् एक नवजात को मेडिकल अस्पताल में जन्म दिया जहां पर नवजात की दादी 45 वषीज़्य अनीता पति नारायण भूमिया दोनों ने मेडिकल में नवजात को छोड़कर आज अपने घर आई और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद करने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई कुछ देर के बाद जब परिजन अपने घर पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद मिला परिजनों को इस बात की को शंका हुई और उन्होंने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर देखा तो कमरे के अंदर नवजात की दादी एवं उसकी मां फांसी के फंदे पर झूल रही थी पुलिस ने बताया कि मृतका रागिनी पति पुरुषोत्तम भूमिया की बरगी थाना क्षेत्र के अंतगज़्त बसा गांव में ससुराल है किंतु वह काफी दिनों से अपने मायके में आकर रह रही थी पुलिस ने बताया कि इन दोनों ने आत्मघाती कदम किस कारण से उठाया इसकी पड़ताल की जा रही है।