भूमिगत इलेक्ट्रोसिटी योजना में शामिल किया जाए कटनी को
यशभारत विजन कटनी में यह भी सुझाव

कटनी। यशभारत के विजन कटनी में हर दिन लोग शहर के विकास को लेकर अपने सुझाव यशभारत कार्यालय भेज रहे हैं। आज लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर राजभान सिंह ने इन बिंदुओं पर अपने सुझाव दिए…
1. शहर के यातायात दबाव को कम करने हेतु मस्तराम अखाड़ा से रेलवे कॉलोनी होकर प्लेटफार्म क्रमांक 5, गायत्री नगर पुलिया से मुड़वारा स्टेशन होते हुए मिशन चौक के पास सागर रेल पुलिया में लगभग 80 से 100 फुट चौड़ा रोड डिवाइडर व पौधारोपण कर दिया जाए तो शहर में यातायात सुव्यवस्थित होगा, साथ ही बाहर से आने वाले लोग सीधे रेलवे स्टेशन, अस्पताल, कलेक्ट्रेट, जिला न्यायालय की ओर जा सकेंगे। इस कार्य में राज्य सरकार का पैसा नहीं लगेगा, क्योंकि 95 प्रतिशत भाग में अमृत स्टेशन केन्द्र सरकार की योजना में कार्य चल रहा है। सिफ रेलवे का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना है।
2. कटनी शहर को भूमिगत इलेक्ट्रोसिटी योजना में शामिल किया जाए, जिससे यातायात का दबाव कम होगा और 40 प्रतिशत रोड मोटरेबल हो जाएगी, क्योंकि शहर के विकास में बिजली के खंभो का मकडज़ाल बाधक है।
3. सभी मार्गों के तिराहे, चौराहे व मोड़ में लेफ्ट टर्न को फ्री किया जाए, ताकि यातायात सुगम हो। जरूरत पडऩे पर बाएं मुडऩे हेतु पक्की संरचना डिवाइडर बनाया जाए।
4 . घंटाघर के चारों ओर के स्थान को मोटरबेल किया जाए। जबलपुर घंटाघर की तर्ज प र ताकि वाहन गर्ग चौराहा से आते हुए घंटाघर के बाएं से दाएं तरफ घूमकर चांडक चौक जाएं तथा सराफा से आने वाले दांए तरफ घूमकर चांडक चौक जाएं तथा सराफा से आने वाले दाएं तरफ से जाकर गर्ग चौराहा जाएं ताकि यातायात व्यवस्थित हो सके।
