जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

भूतबाधा का मायाजाल फैलाकर लाखों की धोखाधड़ी : बाप बेटे सहित अन्य ढोंगी तांत्रिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

नरसिंहपुर । जिले के गाडरवारा में  अंधविश्वास का मायाजाल फैला कर आमजनों से  भूतबाधा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले बाप-बेटे सहित एक अन्य तांत्रिक को गिरफ्तार किया गया है।

 

जानकारी अनुसार पुलिस की है कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।   दोनों तांत्रिक बाप-बेटे से साढ़े 5 लाख से अधिक नकदी और लाखों रुपए की संपत्ति सहित अवैध धारदार  भी जप्त किए गए हैं |

78 लाख की धोखाधड़ी 

विगत दिवस पुलिस अधीक्षक अमितकुमार के निर्देशन में थाना गाडरवारा पुलिस द्वारा आमजनों से तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर नगदी,जेवर, कार,मोबाईल सहित करीबन 45 लाख रूपये कीमती संपत्ति की जब्तकर धारदार हथियार जखीरा मे 39 तलवार छोटे बड़े 182 कटारे एवं एक भालाबरामद किया,घटनाक्रम, 1.प्रार्थी जन्डेल कौरव ने बतायाकि उसके चचेरे भाई राजा कौरव के ऊपर मिट्टी गिर जाने से घायल हो गये थे जो ठीक नहीं हो रहे थे, जिनको ठीक करने के लिये वह तांत्रिक गुरूजी डॉ. यशवंत प्रजापति के पास गये,जिन्होंने राजा पर भूत बाधा की कहकर विशेष पूजा करने को कहा,पूजा ना होने पर एक सप्ताह में राजा कौरव की मृत्यु हो जाने की बात कही । प्रार्थी ने तांत्रिक की बात को अनदेखा अन सुना कर दिया,किंतु एक सप्ताह के भीतर राजा कौरव की मृत्यु हो गई,पुनः तांत्रिक यशवंत प्रजापति के पास दिसम्बर 2023 में गए तब तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने बोलाकि मेरे कहे अनुसार नहीं चलोगे तो मारे जाओगे,मुझसे पूजा पाठ करवाओ नहीं तो 3 दिन के भीतर तुम्हारे छोटे भाई की लड़की सुषमा कौरव की मृत्यु हो जायेगीl

 

पूजापाठ हेतु तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने 14 लाख 68 हजार रूपये नगद पूजा के रखना पड़ेगा, जिसमें से 68 हजार रूपये पूजा पाठ में खर्च हो जाएगें तथा 14 लाख वापस कर दिये जाएगें,प्रार्थी के पास इतने पैसे नहीं है बोले तो तांत्रिक ने पूजा पाठ करने से मना कर दिया,जिसके तीन दिन में छोटे भाई की लड़की के द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई,तब यह लोग घबराकर तांत्रिक के पास पहुँचे और तांत्रिक ने बतायाकि तुम्हारे परिवार में भूत प्रेत की बाधाएँ हैं, जल्दी पूजा पाठ नहीं करवाओगे तो इस बार 3 माह में तुम्हारी एवं तुम्हारे दोनों बेटे सोमलेश कौरव और कमलेश कौरव की मृत्यु हो जायेगी,डर के कारण पैसों का जुगाड़करके 23 दिसम्बर 2024 को यह लोग 14 लाख 68 हजार रूपये लेकर तांत्रिक के घर गए तब तांत्रिक यशवंत प्रजापति और उसके बेटे केशवराज प्रजापति ने यह पैसे ।अपने घर में बने देवी के स्थान पर रख दिये,उसके बाद तांत्रिक यशवंत प्रजापति एवं उसका बेटा केशव राज उर्फ अमन प्रजापति दोनों प्रार्थी के घर आये पूजा पाठ की और बोले अब कोई समस्या नहीं हैं,जब इन लोगों ने पूजा में रखे 14 लाख रूपये वापस माँगे तो तांत्रिक यशवंत प्रजापति ने कहा कि अभी 6 महीने पैसों को देवी के स्थान पर रहने दो नहीं तो बाधाएँ वापस लौट सकती है,06 माह उपराँत जब 05/06/2024 को तांत्रिक यशवंत प्रजापति के घर पैसे वापस लेने गए तो तांत्रिक के घर ताला लगा हुआ था,इसी प्रकार तांत्रिक यशवंत प्रजापति के द्वारा 2. सोमनाथ कौरव पिता रामकुमार कौरव उम्र 30 साल निवासी भमका से उनके दोनों नातियों की मृत्यु हो जाने की कहकर 16 लाख 80 हजार रूपये, 3. राघवेन्द्र कौरव पिता बालचंद कौरव निवासी भमका से उसके बच्चे एवं उसके भाई दीपक के साथ संक्रांति तक अनहोनी हो जाने की कहकर उनके के साथ कुल 09 लाख 51 हजार रूपये, 4. प्रदीप कौरव पिता स्व.लालजी कौरव,फूलचंद कौरव पिता स्व.कन्हैयालाल कौरव एवं रामफल कौरव पिता सियाराम कौरव सभी निवासी भमका से मृतक राजा कौरव द्वारा रेत खदान से पूजा पर पाँव रख देने से प्रेत बाधा घर आ जाने का डर दिखाकर तीनों के साथ कुल 12 लाख 68 हजार रूपये, 5. संजू कौरव पिता मेहरबान कौरव निवासी ग्राम कैंकरा से उसके भतीजे का पेट दर्द का ईलाज तंत्र-मंत्र से करने की कहकर उसके साथ 03 लाख 68 हजार रूपये, 6. गनेश कौरव पिता जशमन सिंह कौरव निवासी पुआँरिया से उसके पुत्र हर्षित एवं छोटे भाई पवन कौरव की 03 माह में मृत्यु हो जाने की कहकर उसके साथ 16 लाख 68 रूपये, 7. अनिल कौरव धनराज कौरव निवासी कैंकरा से उसकी भाभी के मानसिक रोग का ईलाज प्रेत बाधा का पूजन से करने की कहकर उसके साथ 04 लाख 68 हजार रूपये तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लोगों से छलपूर्वक करीबन कुल 78 लाख 71 हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई हैं,प्रार्थी जन्डेलसिंह आत्मज दीनदयालसिंह कौरव उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम भमका थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर द्वारा प्रस्तुत लिखित आवेदन पत्र पर से आरोपी यशवंत प्रजापति एवं उसके पुत्र केशवराज उर्फ अमन प्रजापति के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध धारा 420 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया,आमजनों से तंत्र-मंत्र,भूतबाधा के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले आरोपीगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर अमित कुमार के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर नागेन्द्र पटेरिया के निर्देशन में विशेष पुलिस टीम गठित की गई,पुलिस टीम द्वारा आरोपी तांत्रिक यशवंतकुमार प्रजापति के संबंध में जानकारी एकत्र की गई, प्राप्त साक्ष्यों एवं प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपी यशवंत कुमार प्रजापति का सागर में होना ज्ञात हुआ,सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम को तत्काल सागर रवाना किया गया,पुलिस टीम ने स्थानीय मुखबिर की मदद से 29/ 06/2024 की रात सनराईस मेगा सिटीकॉलोनी सागर से आरोपी यशवंत कुमार प्रजापति को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपना नाम डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंतकुमार प्रजापति पिता सीताराम प्रजापति उम्र 45 वर्ष ग्राम केसली तहसील के पास थाना केसली जिला सागर का निवासी होना,इंदिरा वार्ड काबरा पेट्रोलपंप के पास वार्ड नं.3 गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में तथा वर्तमान में सनराईस मेगा सिटी कॉलोनी सागर में रहना एवं पूर्व में गाडरवारा में गुनियाई, पंडियाई व डॉक्टरी का काम करना बताया,जिससे घटना के संबंध में सूझबूझ से क्रमबद्ध पूछताछ करने पर आरोपी डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंत कुमार प्रजापति के द्वारा अपने पुत्र केशवराज उर्फ अमन प्रजापति एवं ग्राम कैंकरा निवासी गुनिया कमलेश कहार के साथ मिलकर लोगों के विषय में उनके घर के सदस्यों विशेष कर घर की महिलाओं से घर-परिवार में बीमार व्यक्तियों तथा परेशानियों की जानकारी हासिल कर भूत-बाधा दूर करने की पूजा पाठ के नाम पर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30/06/2024 की देर रात प्रकरण के अन्य आरोपी कमलेश कहार पिता मूलचंद कहार उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम कैंकरा को पुलिस अभिरक्षा में लिया गयाl

 

जप्तीप्रकरण के आरोपीगण डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंत कुमार प्रजापति एवं कमलेश कहार के कब्जे से पुलिस टीम द्वारा,1.नगदी 5 लाख 40 हजार रूपये 2.करीबन 13 लाख 50 हजार रूपये कीमती सोना-चाँदी के जेवर,3. एक अर्टिगा कार, 4. एक स्विफ्ट डिजायर कार,5. चार मोबाईल,6. बैंक खातों संबंधी दस्तावेज, 7. विजटिंग कार्ड,8. पूजन सामग्री कुल कीमती करीबन 43 लाख रूपये जप्त किये गये है,माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपी कमलेश कहार को ज्यूडिशियल रिमांड एवं जप्ती कार्यवाही कर अग्रिम अनुसंधान हेतु आरोपी डॉक्टर उर्फ गुरूजी उर्फ यशवंतकुमार प्रजापति की 02 दिवस पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया,प्रकरण की विवेचना दौरान धारा 467, 467,471भारतीय दंड विधान का ईजाफा किया गया,प्रकरण के अन्य आरोपी तांत्रिक पुत्र केशवराज उर्फ अमन प्रजापति की तलाश की जारी है,आरोपी मिलने पर प्रकरण में अन्य बरामदगी संभावित है,आरोपीगण के द्वारा अर्जित की गई संपत्ति के संबंध में आर्थिक अनुसंधान,चल-अंचल संपत्ति की जानकारी प्राप्त कर गहन विवेचना की जा रही है

Rate this post

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button