
सागर के बांदरी थाना क्षेत्र में पाली तिराहे के पास भीषण सड़क हादसे में दंपती, ढाई साल की बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाइकों को टक्कर मारी और डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार चालक भी गंभीर घायल हुआ है। घटना देख मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हुई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार कार क्रमांक यूपी 16 सीडब्ल्यू 3235 मालथौन से सागर की ओर आ रही थी। तभी उसने पाली तिराहे से करीब 3 किमी पहले सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार मालथौन निवासी भगत सिंह अहिरवार की मौत हो गई और रामगोपाल अहिरवार गंभीर घायल हुआ। घटना देख कार चालक तेज रफ्तार में गाड़ी लेकर भागा। तभी पाली तिराहे के पास सामने से आ रहे बाइक सवार मलखान रजक निवासी देवराजी, पत्नी रामकुमारी बाई और ढाई साल की बेटी रितिका को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मलखान और ढाई साल की रितिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख राहगीर मौके पर पहुंचे।
इसी दौरान भागते समय कार तिराहे के पास डिवाइडर से टकरा गई। घटना में कार चालक हनुमान चौहान निवासी नोएडा गंभीर घायल हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में रामकुमारी बाई ने दमतोड़ दिया। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में ड्राइविंग कर रहा था। हालांकि पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। बांदरी थाना प्रभारी अजय संकेत ने बताया कि कार को जब्त कर लिया है। मामले में कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।