जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
भीषण सड़क हादसा : मालवाहक और मोटर साईकिल की भिड़ंत में जीजा – साले की दर्दनाक मौत

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/बहेरिया थाना क्षेत्र की कर्रापुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम मझगंवा के पास मालवाहक और मोटर साईकिल की आमने सामने हुई भीषण भिड़ंत में रहली निवासी जीजा- साले की मौत हो गई।
कर्रापुर पुलिस चौकी प्रभारी शिवम दुबे से मिली जानकारी के अनुसार मोटर साइकिल सवार अनिकेत अहिरवार निवासी कर्रापुर एवं खमरिया रहली निवासी राजा अहिरवार मोटर बाइक से सागर की ओर आ रहे थे, ग्राम मझगंवा के पास सामने से आ रहे मालवाहक आप क्रमांक एमपी 16 सीए 0938 से भिड़ंत हो गई। दुर्धटना में दोनों बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची।पुलिस ने मालवाहक को जप्त कर लिया है,आरोपी चालक फरार हो गया।