मध्य प्रदेशराज्य

भीषण सड़क हादसा : पति-पत्नी दोनों के शवों को पोटली में उठाना पड़ा… तेज रफ्तार डंपर बना काल, क्षेत्र में हड़कंप

Table of Contents

सागर l सागर में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब पति-पत्नी दोनों की भीषण सड़क हादसे में मौत हो गईlएक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सागर विभाग के कार्यवाह और उनकी पत्नी की मौत हो गई। टक्कर की वजह से महिला के पैर और सिर धड़ से अलग हो गया। शरीर के बाकी हिस्से पर डंपर चढ़ गया। पति-पत्नी दोनों के शव को पोटली में भरकर ले जाया गया। इस भीषण सड़क हादसे को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गएl

आरएसएस सागर विभाग के विभाग कार्यवाह और शासकीय शिक्षक अशोक दुबे (45) पत्नी राधा दुबे के साथ बाइक से अपने पैतृक गांव नाहरमऊ जा रहे थे। तभी नेशनल हाईवे-44 पर सुरखी के पास बन रहे ओवरब्रिज के नीचे सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर की वजह से पति-पत्नी उछलकर सड़क पर जा गिरे और डंपर ऊपर से निकल गया। बाइक, डंपर के नीचे फंस गई। दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सुरखी पुलिस मौके पर पहुंची और शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़े शवों का पंचनामा बनाकर पोटली में बांधकर अस्पताल भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button