भिटौली घाट में मिली इंजीनियर की लाश : आत्महत्या करने के इरादे से लगाई थी छलांग
गौर चौकी पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

जबलपुर, यशभारत। भाई को मोबाइल फोन पर आत्महत्या करने की बात कहकर नर्मदा नदी में कूदे इंजीनियर सौरभ अग्रवाल की लाश गुरुवार की सुबह सर्चिग के दौरान नदी के भटौलीघाट में ही मिली। लापता सौरभ की तलाश में पुलिस-होमगार्ड और स्थानीय गोताखोर बीते करीब 28 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे। सौरभ की लाश पुल से करीब 500 मीटर दूर चोई में फसी हुई मिली। गौर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बीई के बाद जबलपुर में रहकर आप्टिकल फाइबर केबिल बिछाने वाली निजी कंपनी में जॉब करने वाले 32 वर्षीय सौरभ अग्रवाल ने अपने भाई को फोन पर सुसाइड करने की जानकारी देते हुए बुधवार को भटौली पुल से छलांग लगा दी थी। सौरभ कार क्रमांक डीएल 3 सीसीके 7770 से बुधवार सुबह घर से निकल था। सौरभ अग्रवाल की उक्त कार बायपास पुल पर खड़ी मिली थी। कार में उसकी चप्पल और जहर की खाली शीशी मिली थी। सौरभ अग्रवाल मूलत: चंडी खमरिया जिला सिवनी का रहने वाला है। पिता राम मनोहर ने बताया कि सौरभ ने रिश्ते में भाई राहुल अग्रवाल को आत्मघाती कदम उठाने से पहले कॉल कर बताया कि वह सुसाइड करने जा रहा है। कार नर्मदा पुल पर खड़ी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।