
मंडलाl जिले के नैनपुर वनक्षेत्र के धनोरा नाका के पास एक जंगली भालू ने वृद्ध चरवाहे पर प्राण घातक हमला किया, जिससे चरवाहा वृद्ध बुरी तरह से जख्मी हो गया।
वार्ड नंबर 14 कनोजिया टोला निवासी नेमचंद यादव रोज की तरह अपनी भैंसों को चराने समीप के जंगल गया हुआ था। तभी अपने दो बच्चों के साथ एक मादा भालू जंगल में विचरण कर रही थी तभी अचानक वृध्द और मादा भालू का आमना सामना हो गया और मादा भालू ने वृध्द पर अचानक हमला कर दिया जैसे तैसे वृद्ध वहॉ से अपनी जान बचाकर भागा। घायल अवस्थाय में ही वृद्ध को तत्काल सिविल अस्पताल नैनपुर में भर्ती किया गया हालत ठीक है सिविल अस्पताल नैनपुर मे इलाज चल रहा है l