भारी बारिश ने फ्लाइट की उड़ानों पर लगाया ब्रेक : विक्टोरिया हुआ जलमग्र, एम्बुलेंस आधी-आधी डूबीं

जबलपुर, यशभारत। भारी बारिश के चलते आज रविवार को अनेक फ्लाइट्स की उड़ानों पर ब्रेक लग गया है। जिसके चलते फ्लाइट अपने निर्धारित समय से बिलंब पर चल रहीं है। एयरपोर्ट पर यात्रियों को इस कारण भारी परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। तो वहीं जिला अस्पताल विक्टोरिया के हालत बद्तर है। यहां मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
उखड़ा दरख्त, भरभराकर गिरा मकान
शहर ही नहीं पूरे प्रदेश पर एक बार फिर मेहरबान हुए काले मेघों ने जमकर बारिश की। जिसके चलते पूरा शहर जलमग्र हो गया है। स्थिति है कि रोड पर ट्रेफिक नदारत है तो वहीं पनेहरा पेट्रोल पंप के पास एक पुराना दरख्त, भारी बारिश की चपेट में आकर धरासाई हो गया तो वहीं वल्दीकोरी की दफाई शीतलामाई थाना घमापुर में संदीप चौधरी का पुराना मकान भरभराकर गिर गया।

मरीजों पर बरसी आफत
शहर में भयंकर वर्षा से स्थिति चिंताजनक हो गई है। जिसके चलते जिला अस्पताल विक्टोरिया के हालत बद्तर है। यहां पार्किंग में खड़ी एम्बुलेंस आधी-आधी डूब गयीं तो वहीं, मरीजों को लेकर आ रहीं एम्बुलेंस भी बीच रास्ते बंद हो गयीं। जिसके चलते मरीजों की जान आफत में आ गयी।