भाजपा सांसद की पत्नी को जान से मारने की धमकी : उनकी ही फर्म के कर्मचारी ने धमकाया
ग्वालियर | भाजपा सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। महाराष्ट्र के अकोला सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी को उनकी ही फर्म के कर्मचारी ने ही धमकाया है। सांसद की पत्नी समीक्षा ग्वालियर में घाटगे उच्च शिक्षा समिति की पदाधिकारी हैं। इस सोसायटी के अन्तर्गत कई स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्था चलती हैं। इसी कंपनी के एक कर्मचारी ने लोन की रकम वापस मांगने पर धमकी दी है। जिसपर सांसद की पत्नी की ओर से माधौगंज थाना में मामले की शिकायत की गई है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल शहर के माधवगंज थाना क्षेत्र के हेम सिंह की परेड़ निवासी समीक्षा धोत्रे, महाराष्ट्र के अकोला से भाजपा सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी हैं। यहां पर समीक्षा, घाटगे उच्च शिक्षा समिति की अध्यक्ष हैं। कुछ साल पहले उनकी संस्था में हिमांशु मोरे नामक कर्मचारी ने कंपनी से छह लाख रुपए का लोन लिया था। लोन तो हिमांशु ने ले लिया, लेकिन वापस जमा नहीं कर रहा था। अब जब संस्था ने लोन के पैसे जमा कराने को बोला तो वह आजकल की कहकर टालता रहा। अब जब समीक्षा महाराष्ट्र से काम देखने आई तो उन्होंने लोन का बकाया तत्काल जमा करने के लिए कहा। कुछ दिन पहले ही वह महाराष्ट्र से यहां आकर सारी व्यवस्थाएं कर रही थी कि तभी उनको धमकी मिलने लगीं।
समीक्षा धोत्रे के मोबाइल पर साधारण कॉल आई और कॉल करने वाले ने धमकी दी कि वह उनका सब कुछ छीन लेगा और बर्बाद कर देगा। पहले धमकी को उन्होंने हल्के में लिया, लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार धमकी मिली और धमकाने वाला वाटसएप कॉल करने लगा। जब नंबर की जांच की तो वह हिमांशु मोरे का था। इस पर वह माधौगंज थाना पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।