भाजपा कार्यकर्ता के घर चाय पीने पहुंचे नड्डा : आत्मीय स्वागत कर आशीष अहिरवार बोले- यह उनके लिए गौरव के क्षण हैं

जबलपुर, यशभारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अनुसूचित जाति मोर्चा के संभागीय सोशल मीडिया प्रभारी आशीष अहिरवार के घर चाय पीने पहुंचे। राष्ट्रीय अध्यक्ष का जोश के साथ आत्मीय स्वागत करते हुए श्री अहिरवार ने कहा कि बड़े सम्मान की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक छोटे से कार्यकर्ता का ध्यान रखते है। यहीं बात भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए गौरांवित करने वाली है। आशीष अहिरवार ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत कई मंत्री और जनप्रतिनिधि उसके घर पहुंचे । श्री अहिरवार ने कहा कि यह मौका उनके लिए गौरव का पल है । बता दे कि अध्यक्ष जबलपुर प्रवास के दौरान दिग्गज नेताओं के अलावा बूथ से लेकर मंडल और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर जमीनी स्थिति को समझने की कोशिश कर रहे है। ताकि पुख्ता रणनीति बनाई जा सके।