भाई ने ही भाई के मकान में लगा दी आग : पारिवारिक विवाद में मकान हुआ खाक, लाखों के नुकसान का अनुमान
जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कंचनपुर में पारिवारिक विवाद के चलते भाई ने ही अपने भाई के हिस्से के पैत्रिक मकान में आग लगा दी और मौके से फरार हो गया। पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे पीडि़त जैसे ही आग की लपटों में अपना मकान घिरा हुआ पाया तो बुझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आग की लपटों में मकान स्वाहा हो गया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर, सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार ज्ञानी ठाकुर उम्र 28 वर्ष निवासी पुराना कंचनपुर ने पुलिस को बताया कि खण्डेलवाल फर्नीचर दुकान में काम करता है। वह अपने पैत्रिक मकान को छोड़कर किराये के मकान में रहने लगा था। जिसके चलते अपने पैत्रिक मकान का सामान बर्तन तथा उपयोग करने वाले कपड़े आदि अपने साथ किराये के मकान में ले आया था, मकान में उसकी दूसरी मां के पुत्रों ने पूर्व में तोडफ ़ोड़ करने से मकान छतिग्रस्त था। उसके पड़ौसी ने मोबाईल पर कॉल करके बताया कि तुम्हारे वाले हिस्से के मकान में तुम्हारा भाई राजेश गौड़ ने आग लगा दी है। जिसके बाद वह मौके में गया तो देखा कि मकान में लगी बास बल्ली आदि जल गयी थी आग लगने से पूरा छप्पर जल चुका था । पीडि़त ने पुलिस को बताया कि करीब दो से ढाई लाख रूपये का नुकसान हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।