जबलपुरमध्य प्रदेश
भाई ने शराब पीकर भाई पर किया हमला : गर्म तवा से झुलस गया युवक, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। थाना रांझी अंतर्गत शराब पीकर भाई ने ही भाई पर गर्म दवा से हमला कर झुलसा दिया। जिसके बाद पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अभय दास 25 वर्ष निवासी तुलसीनगर ने बताया कि वह अनिल राय के क्रेशर अमझर में मुंशी का काम करता है । उसका भाई पैत्रिक मकान में रहता है । देर रात जब वह घर में तवा पर रोटी गर्म कर रहा था तभी भाई विजय दास गुप्ता शराब पीये हुये आया और गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुये गर्म तवा से हमलाकर घायल कर दिया।