जबलपुरमध्य प्रदेश
भांग के नशे में चाकू से किया ताबड़तोड़ वार : होली खेलने को लेकर विवाद
जबलपुर, यशभारत। गोरखपुर के इंद्रानगर में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर आरोपी फरार हो गए। पूरा मामला होली खेलेन को लेकर हुए विवाद का है। पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने होली का फायदा उठाकर पहले गालीगलौच की और फिर भांग के नशे में चूर होकर, चाकू से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य जैसवाल पिता स्व. विजय जैसवाल 24 वर्ष इंद्रानगर का निवासी है। दरमियानी रात आरोपी भूरा एवं उसके साथी होली खेलने को लेकर विवाद करने लगे और फिर भांग व दारू के नशे में सभी ने एकराय होकर पीडि़त पर वार कर, लहूलुहान कर दिया। थाने पहुुंचे पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।