बड़ेरिया ग्लोबल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवम् मैनेजमेंट कॉलेज,जबलपुर में आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन
![बड़ेरिया ग्लोबल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवम् मैनेजमेंट कॉलेज,जबलपुर में आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन 1 IMG 20220901 WA0047](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2022/09/IMG-20220901-WA0047-780x470.jpg)
जबलपुर यश भारत।
बड़ेरिया ग्लोबल इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एवम् मैनेजमेंट कॉलेज,जबलपुर के तत्त्वाधान में ब्लड डोनेशन मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे जबलपुर के कलेक्टर एवम् इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. इलैयाराजा टी ने विद्यार्थियों से भरे हुए सभागार में ब्लड डोनेशन की महत्ता, उपादेयता तथा सार्थकता पर प्रकाश डाला एवम् दिनांक 07 सितंबर को इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से आयोजित होने वाले ब्लड डोनेशन केम्प के वृहत अभियान में सहभागिता हेतु सभी को प्रेरित किया।
बड़ेरिया ग्लोबल ग्रुप के चेयरमेन एवम् इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष श्री सौरभ बड़ेरिया द्वारा भी अपने अध्ययक्षीय उदबोधन में जबलपुर में ब्लड की आवश्यकता तथा उपलब्धता पर प्रकाश डालने हेतु विद्यार्थियों तथा ग्लोबल ग्रुप के समस्त स्टाफ को इस कार्य में बढचढ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के प्रदेश प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य डॉ सुनील मिश्रा ने भी मानवता के इस कार्य में सभी की सहभागिता हेतु निवेदन किया।
कार्यक्रम में एनसीसी की छात्रा श्यामली यादव द्वारा भी ब्लड डोनेशन पर स्वरचित कविता प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में संस्थान के डायरेक्टर डॉ. राजीव खत्री द्वारा इस विषय की प्रस्तावना रखी गई कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. आकांक्षा शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जबलपुर, डॉ. निहारिका यादव, एच. आर. हेड, डॉ. एस. के. शुक्ला, डॉयरेक्टर एवम डॉ. मालती लोधी, रीजनल इस्टीट्यूट ऑफ नर्सिग, डॉ. मृदुला महीधर, डॉयरेक्टर बालाश्री एवम् बीआईपीएमएस इंस्टीट्यूट, प्रो. पूर्णानंद दुबे रजिस्ट्रार, अमित जॉय,डीन एडमिन डॉ. सुमित नेमा,डीन एमबीए डॉ. शैलेन्द्र बसेडिया समस्त विभागाध्यक्ष की उपस्थिति रही कार्यक्रम से 800 से अधिक विद्यार्थी एवम् स्टाफ लाभान्वित हुए।