देश

ब्रेकिंग : सनसनीखेज घटना में उद्योगपति मनीष गेई के बड़े भाई अजय ने अपने बंगले में गोली मारकर की आत्महत्या , दुखद खबर से हर कोई स्तब्ध, एसपी ने की घटना की पुष्टि

IMG 20250704 084851

कटनी, यशभारत। शहर की सुबह आज चौंकाने वाली बड़ी घटना से हुई, जिसे सुनकर लोग स्तब्ध रह गए। खबर आ रही है कि प्रतिष्ठित उद्योगपति दर्शनलाल गेई के बड़े पुत्र अजय गेई ने अपने निवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना डेढ़ बजे रात की बताई जा रही है। गोली सिर में धंसने की वजह से अधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही अजय की दुखद मौत हो गई। घरवालों को भी इस बारे में काफी लेट पता चला, जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका।

पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए यशभारत को बताया कि अजय ने अपनी लायसेंसी रिवाल्वर से खुदको गोली मारी है। पुलिस ने घटना स्थल की सीसीटीवी रिकार्डिंग के आधार पर जांच शुरू कर दी है। पता चला है कि पिछले काफी समय  से वे शारीरिक कष्टों से परेशान रहते थे, जिसका जिक्र भी उन्होंने परिजनों से किया। सूत्रों के मुताबिक कूल्हे के असहनीय दर्द के चलते उन्होंने दर्दनाक घटना को अंजाम दे दिया। घटना के वक्त अजय के भाई उद्योगपति मनीष गेई घर पर नहीं थे। मनीष ने यशभारत को फोन पर बताया कि वे व्यापारिक कार्य के सिलसिले में नागपुर में थे, उन्हें यह दुखद सूचना मिली तो वे कटनी आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अजय ने माधवनगर गेट के बाजू से स्थित बंगले में बने रेस्ट हाउस में आकर इस घटना को अंजाम दिया है। मध्यरात्रि को घर के बाकी सदस्य सो रहे थे, लिहाजा उस वक्त किसी को किसी को पता नहीं चल सका। कुछ देर बाद जब जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित किया गया। परिवारजन उन्हें खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। माधवनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही शुरू की। सुबह जैसे ही इस घटना को खबर लोगों को मिली तो लोग अवाक रह गए। अजय ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसको लेकर भी चर्चाएं चल रही हैं। खबर लिखे जाने तक निवास के बाहर लोगों का हुजूम एकत्रित हो चुका था। अजय की पत्नी और दो बेटे हैं, जिन्हें छोड़कर उन्होंने मौत को गले लगा लिया। गेई परिवार में अजय फूड प्रोडक्ट्स और अरिंदम होटल सहित अन्य फर्मों का संचालन होता है। नागपुर में एक बड़ी फैक्ट्री निर्माणाधीन है। घटना को लेकर विस्तृत विवरण प्रतीक्षित है। पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंतिम यात्रा आज 4 जुलाई को शाम 5 बजे उनके निवास से माधवनगर मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

 

Screenshot 20250704 073358 WhatsApp2

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button