भोपालमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज: ट्रक की टक्कर से परिवार खत्म – पति, पत्नी और बेटी तीनों की मौत…. हड़कंप

दमोह। देहात थाना क्षेत्र के मारा गांव के पास एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पति, पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में बाइक चला रहे कड़ोरी पटेल, उनकी पत्नी दशोदा और बेटी आरती घायल हो गए थे। तीनों को मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने कड़ोरी और दशोदा को मृत घोषित कर दिया। बेटी आरती की हालत बेहद नाजुक थी, लेकिन इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
सूचना मिलते ही देहात थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।