ब्रेकिंग न्यूज़ भोपाल:बागसेवनिया थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत

भोपाल: राजधानी भोपाल से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। बागसेवनिया थाना के सामने आज सुबह करीब 20 मिनट पहले एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बागसेवनिया गया थाने के सामने रात तीन बजे कार टक से टकराने के बाद डिजाइर से टकराई, दो बहनों सहित चार की मौत,कटारा हिल्स निवासी शिखा और दीपिका वर्मा की मौके पर ही मौत, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा,
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिए गए। मृतकों की पहचान की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल और जानकारी का इंतजार है।स्थानिय लोग हादसे से सदमे में हैं और क्षेत्र में शोक का माहौल है







