जबलपुरमध्य प्रदेश
ब्रेकिंग : ट्रक और कमांडर की टक्कर: 2 की मौत ,दो लोग गंभीर रूप से घायल

मंडला, यश भारत l नेशनल हाईवे 30 अब बना गया है मौत का हाईवे ऐसा कोई दिन नही गुजरता है कि जिस दिन में हाईवे बिना खून बहे लोग या बिना घटना दुर्घटना के यात्रा कर रहे हो , आये दिन इस नेशनल हाईवे में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत की घटना सामने आ रही है और लोग सीधे असमय यमराज के पास पहुँच रहे है।
जानकारी के अनुसार आज फिर एक बेलगाम सब्जी से ट्रक ने कमांडर को बहुत ही जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि कमांडर के परखच्चे उड़ गए और उस वाहन में बैठे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया गया है घटना नेशनल हाइवे तीस के विकास खण्ड नारायणगंज के पास ग्राम बाबा देवरी घाट के पास दुर्गा मंदिर के पास की घटना बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंच जाँच में जुटी हुई है