कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

ब्रेकिंग : एनकेजे में विद्युत लोको शेड में देर रात भडक़ी आग : लाखों का नुकसान, सुबह तक आग बुझाते रहे दमकल वाहन 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

कटनी, यशभारत। रेलवे के सबसे महत्वपूर्ण न्यू कटनी जंंक्शन विद्युत लोको शेड में बीती रात अचानक आग लग गई। आग लगने से रेलवे में हडक़म्प मच गया। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया।

 

बताया जाता है कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग बुझाने में सुबह हो गई। सुबह करीब 5 बजे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और एनकेजे पुलिस का अमला भी मौजूद रहा।

 

रेल सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि न्यू कटनी जंंक्शन स्थित विद्युत लोको शेड में जिस स्थान पर कबाड़ रखा हुआ था, वहां पर रात करीब 11-15 बजे अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देख रेलवे के अधिकारी सकते में आ गए। रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी जब तक यहां पहुंचते, तब तक आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था। बताया जाता है कि जिस स्थान पर आग लगी, वहां रेलवे का कबाड़ रखा हुआ था।

 

यहां डीजल, इंजन आइल और साफ करने वाला कॉटन रखा हुआ था, जिसमे आग लगी। बताया जाता है कि आग लगने के बाद रेलवे के अधिकारियों को इस बात की चिंता रही कि कहीं आग शेड के अंदरूनी हिस्सों की तरफ न बढ़े। शेड के बाहरी हिस्सो में लगती हुई आग शेड की बिल्डिंग तरफ बढ़ती जा रही थी। खास बात यह है कि रेलवे के पास आग बुझाने के लिए कोई अग्निशमन यंत्र या फायर ब्रिगेड मौके पर नहीी था।

 

जिस पर रेलवे के अधिकारियों ने नगर निगम के फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। यहां आयल तेल के खाली ड्रम, कुर्सियों सहित अन्य खराब सामानों पर भीषण आग लगने की सूचना जबलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को पूरी रात मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलते ही एनकेजे थाना प्रभारी नीरज दुबे भी स्टाफ के साथ मौके पर डटे रहे। सुबह करीब 5 बजे जब आग बुझी, तब कहीं जाकर रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu