ब्रेकर में बाइक से गिरी माँ : कफन में लिपटा शव देखकर बेटा हुआ बेहोश
जबलपुर, यशभारत। फैक्ट्री गेट नम्बर 1 के पास इलाज कराने अपने बेटे के साथ बाइक में जा रही महिला अचानक ब्रेकर में चलती गाड़ी से गिरी। जिसे सिर में गंभीर चोट आने के कारण तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी। कफन में लिपटा मां का शव देख बेटा होश खो बैठा। जिसे परिजनों और पुलिस ने बमुश्किल सम्हाला। मामले की जांच जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि भरत लाल यादव 63 वर्ष निवासी गोकलपुर कस्बा स्कूल के पास रांझी ने बताया कि उसकी पत्नी श्रीमती सुशीला बाई 55 वर्ष, छोटे बेटे प्रकाश यादव के साथ बाइक में बैठकर इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे जैसे ही बाइक फैक्ट्री गेट नम्बर 1 के पास पहुंची बे्रकर से उसकी पत्नी चलती गाड़ी से रोड पर गिर गयी जिसे सिर में चोट आयी थी जो बेहोश हो गयी थी पत्नी का इलाज कराने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।