जबलपुरमध्य प्रदेश

बोर्ड परीक्षा :कक्षा दसवीं संस्कृत विषय में 373 परीक्षार्थी अनुपस्थित 

मंडला, यश भारत। माध्यमिक शिक्षा मंडल के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा जारी है।

 

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली डाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी बोर्ड परीक्षा 9 फरवरी को कक्षा दसवीं संस्कृत विषय के प्रश्नपत्र हल किए गए। जिसमें 13 हजार 101 परीक्षार्थियों में से 12 हजार 788 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। शेष 373 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।जिले में बोर्ड की परीक्षायें कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना के निर्देशन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांस कूमट के मार्गदर्शन में सुचारू रूप से शांतिपूर्वक निर्विध सम्पन्न कराई जा रही है।

 

 

परीक्षा केन्द्रों का जिला स्तरीय उडनदस्ता दल एवं विकासखण्ड स्तरीय उडन दस्ता दल के द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार समस्त परीक्षा केन्द्रों में कलेक्टर प्रतिनिधियों को उनके लिये निर्धारित परीक्षा केन्द्र एवं पुलिस थाना में समय पर उपस्थित होकर गोपनीय सामग्री का सुरक्षित परिवहन कराया गया। नकल प्रकरणों की संख्या निरंक रही। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित कन्ट्रोल रूम के लिये अधिकृत अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहकर जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों से लगातार सम्पर्क में रहकर उनके लिये निर्धारित दायित्वों का निर्वाहन किया गया।

Related Articles

Back to top button