जबलपुरमध्य प्रदेश
बॉटल आर्टिस्ट- बोतल के अंदर बना दिया राम मंदिर बना चर्चा का विषय
मंडला। इन दिनों जब पूरा देश राम मय हो गया है तो कलाकारों पर भी राममंदिर निर्माण का उत्साह सिर चढ़कर बोल रहा है।
मंडला के आर्टिस्ट त्रिलोक सिंधिया ने राममंदिर की ऐसी कलाकृतियां बनाई है जिन्हें देखकर हर कोई दंग है। ये कांच की बोतलों के भीतर सुंदर कलाकृतियां बनाते हैं। त्रिलोक ने कांच की अलग-अलग बोतलों के भीतर अयोध्या में बन रहे राममंदिर के सुंदर मॉडल बनाए है। कांच की बोतलों के भीतर बनाए गए राममंदिर की ये कलाकृतियां देखते ही बन रही हैं। त्रिलोक एक प्लकर, कार्ड बोर्ड के टुकड़ों और एढेसिव लेकर किसी भी बोतल के अंदर सुंदर कलाकृति बना देते हैं। इसी तरह उन्होंने बॉटल आर्ट से अयोध्या राम मंदिर का मॉडल तैयार किया है जो देखते ही बन रहा है।