बैंक लोन में फर्जीबाड़ा : दोनों शातिर भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। बैंक लोन मिलने की चाहत में श्रमिकों के दस्तावेज पेश कर करोड़ों का फ र्जीबाड़ा करने वाला शातिर मिल कारोबारी सुरेश मतानी और उसके भाई महेश मतानी के खिलाफ थाना विजय नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। क्राइम ब्रांच बैंक की सर्च रिपोर्ट खंगाल रही है। आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी जारी है। जिसके बाद आशंका जाहिर की गई कि फ र्जीवाड़े की शिकायत सामने आने की सुगबुगाहट में वह भागा है।
यह है पूरा मामला
आइटीआइ नरेंद्र सिंह ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक बहुगुणा से बैंक लोन फर्जीवाड़े की शिकायत की थी। वाहनों की धुलाई का काम कर परिवार पालने वाले नरेंद्र के तीन स्वजन के नाम पर 70-75 लाख रुपये का लोन ले लिया गया था। इस लोन की उसे जानकारी नहीं थी। मिल कारोबारी शांति नगर निवासी सुरेश मतानी से उसकी जान पहचान थी। बैंक से 50 हजार रुपये का लोन दिलाने के बहाने उसने नरेंद्र की पत्नी व भाई के पहचान संबंधी मूल दस्तावेज लिए थे। जिसके बाद तमाम दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर कराए। यूनियन बैंक की विजयनगर शाखा से तीनों के नाम पर लाखों का रोजगार लोन स्वीकृत हो गया। रोजगार योजना में सरकार 8-9 लाख रुपये की सब्सिडी दे रही है। सुरेश मतानी के झांसे में आकर नरेंद्र ने उसे करीब 20 लोगों के पहचान संबंधी दस्तावेज दिए थे। जिसमें से 12 मजदूरों के नाम पर उसने करोड़ों का लोन स्वीकृत कराया। लोन की रकम उसने ज्योति फूड्स रजिस्टर के खाते में ट्रांसफ र कर दी। लाखों की सब्सिडी भी इसी खाते में भेजी गई। सात मजदूर ऐसे हैं जो यूनियन बैंक नहीं गए थे, परंतु उनके नाम पर भी लोन स्वीकृत हो गया।
इन्होंने कहा…
मामले की बारीकी से जांच कर, दोनों आरोपी के खिलाफ विजय नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
डीएसपी सुशील चौहान, क्राइम ब्रांच