बैंक मैनेजर को तीन बदमाशों ने दबोचकर सिर में डंडे से किए ताबड़तोड़ वार : मीटिंग करने को लेकर बवाल

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा में एक बैंक मैनेजर को मीटिंग करने पर बवाल करते हुए तीन बदमाशों ने घेरकर जमकर मारपीट करते हुए सिर में ताबड़तोड़ डंडे से वार कर, बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सपन रजक 29 वर्ष निवासी ग्राम सिहोरा वर्तमान बरगी ने बताया कि एसकेएस भारत फ ायनेंस इंडशन बैंक में ब्रांच क्रेडिट मेनेजर के पद पर बरगी ब्रांच में पदस्थ है। जब वह अपने साथी दीपक चक्रवर्ती के साथ चूल्हा गोलाई के सामने जिन लोगों को समूह के रूप में लोन फ ायनेंस करते हैं उनको बैठाकर मीटिंग कर रहा था उसी समय सचिन , सूरज एवं घनश्याम आये ओर कहा कि यहां किस बात की मींटिंग कर रहे हो। उसने कहा लोन फ ायनेंस करते हैं इतना सुनकर तीनेां गाली गलौज करने लगे, उसने एवं दीपक ने गालियां देने से मना किया तो मारपीट करने लगे एव डंडे से हमलाकर उसे घायल कर दिया।