बेलबाग में धांय-धांय : बदमाश ने कहा- मेरी बात नहीं मानने की दी है सजा, पीडि़त अस्पताल में भर्ती

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग में पानी की टंकी के पास रविवार की दरमियानी रात एक युवक पर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी गई। गनीमत यह रही कि गोली उसके हाथ में लगी है। जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है। गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाला पुरान बदमाश है। जिसे पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया है। आरोपी का कहना है कि युवक ने उसकी बात नहीं मानी, जिसके बाद ही उसने यह सजा दी है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को भानतलैया के चौधरी मोहल्ला निवासी कृष्णा चौधरी ने बताया कि क्षेत्र का पुराना बदमाश सुभम सोनकर ने कल रात को फोन कर पानी की टंकी के पास बुलाया और गालीगलौच करने लगा। जब उसने गालियां देने से मना किया तो कट्टा निकालकर गाली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी है। जिससे वह लहूलुहान हो गया।
बात क्यों नहीं मानी?
बताया जाता है कि पीडि़त से बदमाश ने कोई काम करने को कहा था, लेकिन पीडि़त ने साफ इंंकार कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने गोली चला दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी के ऊपर पूर्व में गांजा, मारपीट और सट्टा व जुआं के अनेक अपराध दर्ज है।