बेलबाग में अवैध वसूली को लेकर चाकूबाजी : बीच रास्ते रोककर मांगे पैसे, नहीं मिलने पर दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। बेलबाग में एक युवक पर चाकू से वार कर, लहूलुहान कर दिया गया। पूरा मामला शराबखोरी से जुड़ा है। पीडि़त जब घर जा रहा था, तभी आरोपी अपने एक साथी के साथ आया और गालीगलौच कर, शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। पीडि़ त ने जब रुपए नहीं दिए तो चाकू से गोद कर, फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार घायल मोनू चौधरी 30 वर्ष निवासी भानतलैया ने बताया कि करन शूज की दुकान मालवीय चौक में काम करता है। उसके मोहल्ले का गोलू चौधरी हमेशा अपने साथियों के साथ उससे शराब पीने के लिये पैसा मंागता है । दरमियानी रात वह काम करके अपने घर लौट रहा था, रास्ते मे गोलू एवं आशीष चौधरी मिले और उससे शराब पीने के लिये रूपये मांगने लगे। उसने रूपये देने से मना किया तथा अपने घर जाने लगा तो पवन चौधरी के घर के पास गोलू और आशीष गाली गलौज करने लगे, गोलू ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया और अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया।