बेलगाम बाइक चालक ने आईस्क्रीम सप्लाई करने जा रहे युवक को मारी टक्कर
जबलपुर, यशभारत।गोराबाजार थानांतर्गत ग्राम भीटा पुलिया के पास बाइक चालक ने आईस्क्रीम की सप्लाई करने जा रहे स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी है। जिससे जय मौर्या नामक युवक के मुंह, नाक और सीने में चोटें आईं है। हादसे के बाद दूसरी बाइक क्रमांक एमपी 20 के एफ 6665 का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने रिपोर्ट पर घायल का इलाज करवाते हुए आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध कायम किया और अब पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। गोराबाजार पुलिस ने बताया कि जय मौर्या 17 वर्ष निवासी जवाहर नगर अधारताल दिनशा आईस्क्रीम कंपनी में सप्लाई का काम करता है। वह अपने साथी मो. आमिर की स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस एल 2789 से ग्राम भीटा आईसक्रीम सप्लाई करने जा रहा था। रात को जैसे ही वह ग्राम भीटा पुलिया के पास पहुंचा वैसे ही सामने से आ रही बाइक के चालक ने उसे टक्कर मार दी जिससे हादसा घटित हो गया।