जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा मेें इंदौर गए परिवार का चोरों ने घर कर दिया साफ : सब्बल से दीवाल की ईंट निकालकर 4 तोला सोना और 15 तोला चाँदी समेत नगदी उड़ाई
जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा थाना के कूडंाकला में दरमियानी रात चोरों ने एक सूने मकान की दीवाल की पहले तो सब्बल मारकर ईंट निकाल दी और फिर लॉक तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। जब परिजन इंदौर से गांव पहुंचे तो घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी का लॉक टूटा हुआ था जिसमें रखे गहने गायब थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कूडाकला में निवासरत परिवार इंदौर किसी रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। तभी चोरों ने सेंघ लगाकर पहले तो गेट के पास से दीवाल की ईंट निकाल ली और फिर आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीडि़त ने बताया कि करीब 4 तोला सोना और 15 तोला चाँदी समेत करीब 12 हजार नगदी गायब है। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।