बेलखेड़ा में धायं-धायं : जमीनी विवाद को लेकर भाई ने ही भाई की कनपटी पर कट्टा अड़ाकर किया फायर, पीडि़त अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा के कुसली में जमीनी विवाद को लेकर भाई ही भाई का दुश्मन बन गया। दरमियानी रात बीच रास्ते रोककर भाई ने ही भाई की कनपटी पर कट्टा अड़ा लिया और जमकर गालीगलौच कर, फायर कर दिए। जिससे पीडि़त जख्मी हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। मामले में पुलिस ने टीम गठित कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।
जानकारी अनुसार पुलिस को बलराम लोधी 28 वर्ष निवासी कुसली ने बताया कि वह खेती किसानी करता है । देर रात बाइक में अपने भतीेजे सतेन्द्र ठाकुर के साथ खेत जा रहा था रास्ते में करहैया हार मे उसके बड़े पिता का बेटा यशवंत ठाकुर अपनी बुलेट से आया और रास्ता रोककर गाली गलौज करने लगा, उसने गालियां देने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा कहते हुये सामने कट्टा अड़ा दिया, वह एवं सतेन्द्र वहां से भागने लगे तो यशवंत ठाकुर ने कट्टा से फ ायर कर दिया। जिससे उसके पैर में गोली लग गयी । यशवंत ठाकुर फायर करने के बाद वहां से भाग गया। यशवंत ठाकुर के साथ उसकी जमीन को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है।