जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखेड़ा में गोलीकांड के बाद धमका रहे आरोपी : चोरी के शक में दिया था वारदात को अंजाम, अब समझौता करने रच रहे षडय़ंत्र
पीडि़तों ने की एसपी से शिकायत

जबलपुर, यशभारत। बेलखेड़ा में चोरी के शक में गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए पिता औ बेटे को पुलिस ने दबोच लिया था। लेकिन जेल में बंद आरोपी अब समझौता करने पीडि़तों को धमका रहे है। जिसके बाद पीडि़तों ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई है।
जानकारी अनुसार बेलखेड़ा में करीब पांच माह पहले राजपाल सिंह लोधी, सलोमन सिंह लोधी निवासी गुंदरई और बेलखेड़ा निवासी लोकेश लोधी के ऊपर ट्रेक्टर का कल्टीवेटर चोरी होने के शक में चंद्रभान सिंह लोधी पिता मुन्ना लोधी निवासी गुंदरई और केशव लोधी पिता चंद्रभान लोधी निवासी गुंदरई ने फायरिंग की थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों केा गिरफ्तार कर लिया था और कोर्ट के आदेश के बाद दोनों जेल में है। जो अब मामले में राजीनामा करने के लिए लगातार धमकी दे रहे है।