जबलपुरमध्य प्रदेश
बेलखाडू के युवक ने विजय नगर के कैफे में लगाई फांसी : दो माह से चल रहा था बीमार, तनाव में उठाया आत्मघाती कदम
जबलपुर, यशभारत। विजय नगर थाना अंतर्गत अहिंसा चौक के एक कैफे में आज उस वक्त गहमा-गहमी का माहौल छा गया, जब कैफे में काम करने वाले एक युवक ने कमरे फांसी लगाकर अपने प्राण दे दिए। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने बताया कि वह दो महिने पहले बीमार पड़ा था और इसी तनाव में था कि कहीं वह घरवालों के लिए बोझ न बन जाए। जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार आकाश ठाकुर उम्र 22 वर्ष पिता शिवकुमार ठाकुर, बेलखाडू थाना कटंगी का निवासी है और विजय नगर के अहिंसा चौक स्थित एजे कैफे में काम करता था। जिसने आज वहीं कैफे के कमरे में फंदा उठालक मौत को गले लगा लिया। पुलिस मामले की विभिन्न बिन्दुओं में जांच कर रही है।