बेटी ने किया प्रेम विवाह, सदमे में पिता ने लाइसेंसी बंदूक से किया सुसाइड : पीड़िता मां ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार

ग्वालियर l मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पड़ोसी युवक के साथ बेटी के प्रेम विवाह करने से नाराज एक पिता द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर सुसाइड करने के मामले में.. मृतक की पत्नी अपने बच्चों के साथ पुलिस की जनसुनवाई में न्याय मांगने पहुंची.. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने पहले उनकी बेटी छीनी.. सदमे में परिवार के मुखिया ने सुसाइड कर लिया अब हमें जान से मारने की धमकी दे रहा है।
वीओ- बीते दिनों ग्वालियर शहर के नाका चंद्रवदनी पर रहने वाले ऋषिराज जायसवाल ने खुद को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर सुसाइड कर लिया था, दरसल मृतक ऋषिराज जायसवाल की
बालिग बेटी हर्षिता ने अपने ही पड़ोसी युवक आनंद प्रजापति के साथ घर से भागकर घटना से लगभग 15 दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया था, जहां थाना झांसी रोड पुलिस ने दोनों को इंदौर से दस्तियाब करके परिजन को सौंप दिया था..लेकिन आनंद ने अपनी पत्नी की सुपुर्दगी के लिए कोर्ट में एक रिट पिटिशन फाइल की जिस पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने पुलिस को हर्षिता को उसके पति आनंद को सौंपने के आदेश दिया तो
हर्षिता अपने पति आनंद के घर चली गई थी.. और डिप्रेशन में आए ऋषि राज ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया था.. किसी मामले को लेकर पुलिस की जान सुनवाई में पहुंचे मृतक ऋषि राज के परिजनों ने आनंद प्रजापति पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अब सभी को जान से मारने की धमकी दे रहा है.. लेकिन स्थानीय पुलिस आनंद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी वहीं दूसरे पक्ष को भी बुलवाकर उससे बातचीत की जाएगीl