
‘मेरी बेटी के ससुराल के लोग इतने हैवान हो सकते हैं, यह सोचकर ही मेरी रूह कांप उठती है। शादी के बाद से ही बेटी को रोज मारते-पीटते थे। 5 दिन पहले तो हद ही कर दी। उसे जलाकर मार डाला। बिटिया कहती रहती थी, पापा मुझे यहां से ले जाओ लेकिन मैं उसे बचा नहीं पाया। जब उसके पास पहुंचे तो वो जल चुकी थी। उसका केवल पैर बचा था। हमें न्याय मिल जाए इसलिए पुलिस वालों को पैर दे दिया है।’
बेटी को खो देने के बाद पिता ने थाने में रो-रोकर ससुरालवालों की हैवानियत बताई। बिहार के भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में यह झकझोर देने वाली घटना हुई है। यहां के बभलगावां गांव के रहने वाले अखिलेश बिंद की बेटी ममता को बीते सोमवार की रात उसके ससुरालवालों ने जलाकर मार डाला।