जबलपुरमध्य प्रदेश

बेकाबू वेन ने बाइक सवार को मारी टक्कर : मां की हालत नाजुक, बेटा बुरी तरह घायल

जबलपुर, यशभारत। बरगी के एनएच 34 में बेकाबू वेन ने बाइक सवार को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में वाहन समेत, बाइक में बैठे मां और बेटा रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरे। आनन-फानन में गंभीर रुप से घायल मां को शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, जांच में लिया है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संदीप पटैल 22 वर्ष निवासी पडऱहा ने बताया कि अपनी मां को बाइक में बैठाकर घर जा रहा था जैसे ही एनएच 34 पर पहुंचा । तभी ओमनी वेन क्रमांक एमपी 20 बी ए 9263 के चालक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी। जिससे उसकी मां के सीने एंव शरीर में चोटें आयीं हैं वह इलाज हेतु मां को शासकीय अस्पताल बरगी ले गया जहां से डाक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफ र कर दिया, मां केा 108 एम्बुुलेंस से उपचार के लिए भिजवा दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button