बूथ-सेक्टर और मंडल कार्यकर्ता जिताएंगे कांग्रेस को चुनाव-सुनील जैन, बलिदान दिवस कार्यक्रम में कमलनाथ-दिग्विजय सिंह का आगमन होगा

जबलपुर, यशभारत।
सिहोरा विधानसभा के तीन ब्लाकों गोसलपुर , सिहोरा एवं कुण्डम में सुनील जैन प्रभारी ग्रामीण जिला कांग्रेस जबलपुर ने दौरा किया एवं बैठक ली । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश बूथ , सेक्टर , मंडलम के गठन हेतु कार्यकतार्ओं की बैठक के दौरान सकिय लोगों को सम्मिलित कर गठन किया जावे । गोसलपुर बैठक में कांग्रेसियों ने नया उपब्लाक बनाने की मांग की जिस पर सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर दी गई । कार्यकतार्ओं ने उपेक्षा को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया जिस पर प्रभारी ने भविष्य में ऐसा न होने देने का आश्वासन दिया । सिहोरा में कार्यकतार्ओं को सम्बोधित किया एवं 10 दिन के अंदर संगठन समितियों को गठित करने का आग्रह किया ।
गठन करने में पार्टी संगठन की महिला कांग्रेस , एन.एस.यू.आई. , युवक कांग्रेस , किसान कांग्रेस आदि को समाहित करते हुये आमराय के आधार पर संगठन तैयार करने हेतु विचार रखे । तत्पश्चात कुण्डम ब्लाक में कार्यकर्तार्ओं की बैठक ली जिसमें विशेष रूप से 18 सितम्बर को राजा शंकरशाह रघुनाथशाह बलिदान दिवस पर कमलनाथ-दिग्विजय सिंह के आगमन को लेकर कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति हेतु अपील की । इस अवसर पर जिला ग्रामीण कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक सुनील जैन , राधेश्याम चौबे , नित्यनिरंजन खम्परिया , वीरेन्द्र पटेल , खिलाड़ी सिंह आर्माे , जमुना मरावी . डा . नीलेश जैन , गुलाब यादव , मिहीलाल राय , प्रमोद पटेल , प्रवीण पाठक , राजेश चौबे , वीरेन्द्र खरे , रुकमणी गोटिया , दुर्गा पुर्व , सुशील राय , दीपेन्द्र मरकाम , अरविंद साह राजीव तिवारी , दिलीप जैन , संदीप साहू , संतोष मिश्रा आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
