बुजुर्गों को ‘आस्था अभियान के जरिए जबलपुर पुलिस करेगी सुरक्षित
नवागत एसपी ने की घोषणा, पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहीं बातें

जबलपुर,यशभारत। ऐसे सभी बुजुर्ग दंपत्ति जिनके बेटो या बेटी बाहर रह रहे हों या फिर नहीं हैं और वे बुजुर्ग घरों पर अकेले रह रहे हैं। इनको सुरक्षित करने जबलपुर पुलिस एक आस्था नाम का अभियान एक माह में शुरू करने जा रही है। एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि अपराधियों के टारगेट में अक्सर बुजुर्ग ही रहते हैं ऐसे में उन्हें संरक्षित करने की पहल शुरू की जा रही है। यह बात नवागत एसपी टीके विद्यार्थी ने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। इस मौके पर एएसपी संजय अग्रवाल, प्रियंका शुक्ला सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
शातिर चोरों पर रहेगी पुलिस की विशेष नजर
एसपी ने इस मौके पर यह भी कहा कि संपत्ति चोरी पर सबसे पहले प्राथमिकता रहेगी कि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए। जेल से छूटकर आए शातिर चोरों और निगरानीशुदा चोरों पर नजर रखेगी जिससे अपराध घटित होने के पहले इन्हें दबोचा जा सके। इसके बाद एसपी ने कहा कि सड़क हादसों में अंकुश लगाने भी प्रयास किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते 3 माह में जबलपुर जिले में 80 मौतें सिर्फ सड़क हादसे से हुईं हैं। एसपी ने ऐसे 27 ब्लैक स्पॉट्स चिह्नित किए हें जहां अधिक सड़क हादसे हुए हैं।
सट्टा और शराब कारोबारियों पर भी गिरेगी गाज
नशे, जुआं, शराब, सट्टा के कारोबार में सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। महिला संबंधी अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की टास्क फोर्स भी बनाई जाएगी। जो सार्वजनिक स्थानों के साथ-साथ स्कूल, कॉलेजों में घूमेगी और वहां मौजूद अपराधियों पर कार्रवाई करेगी। वहीं एसपी टीके विद्यार्थी के नेतृत्व में भिक्षावृत्ति से हटाकर बच्चों को शिक्षा की ओर लाने का पुलिस प्रयास करेगी और भिक्षावृत्ति करवाने वाले अभिभावकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।