बिहार के ठग ने जबलपुर में की ऑनलाइन ठगी : ऑफर देकर खाते में डलवाए 12 हजार रुपए, एफआईआर
जबलपुर, यशभारत। कटंगी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का एक मामला सामने आया है। जिसमें शातिर ठग ने बिहार के मुरादपुर स्थित बैंक के खाते में 12 रुपये ट्रांजेक्शन करवाए और बाद में फोन स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने जांचोपरांत पीडि़ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर, पूरा प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस ने बताया कि अंजली चौहान 22 वर्ष निवासी ग्राम मिड़की कटंगी की निवासी है जो वर्तमान में महाराजपुर अधारताल में रह रही हैै। पीडि़ता ने लिखित शिकायत में बताया कि उसके पास फ ोन पे कस्टमर केयर से कॉल आया कि आपको केश बैक ऑफ र मिला है जिसके तहत आपको 2 हजार की तीन ट्रांजेक्सन करना होगा तो उसने झांसे में आकर 6 हजार पे किये। जिसके बाद केश बैक न मिलने पर उसने फ ोन पे कस्टमर केयर मोबाइल नम्बर पर कॉल किया। जिसके बाद शातिर ठग ने उससे 2 हजार के तीन ट्रांजेक्शन करवाये जिससे उसके खाते से 12 हजार रूपये चले गये है।
प्रकरण दर्ज, जांच जारी
शिकायत जांच में मोबाइल पर अज्ञात ठग द्वारा कॉल कर कैश बैक ऑफर का झांसा देकर 12 हजार रूपये धोखाधड़ी कर खाताधारक आलोक कुमार दास निवासी मुरादपुर बिहार के फ ीनो पेमेंट बैंक की ब्रांच मुरादपुर बांका बिहार के बचत खाता में 12 हजार रूपये मांगना पाये जाने से मोबाइल के अज्ञात धारक एवं आलोक कुमार दास के खिलाफ मामला कायम किया गया है।