जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बिना स्वीकृति के बन रही कॉलोनी में नगर निगम ने की कार्यवाही 6 ड्यूप्लेक्स ध्वस्त कर 6000 वर्गफुट भूमि से अवैध संरचना को हटाया गया

जबलपुर| निगमायुक्त  के निर्देश पर बिना सक्षम स्वीकृति प्राप्त किए अवैध कॉलोनी निर्माण करने वाले के विरुद्ध नगर निगम द्वारा निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। आज नगर निगम की टीम ने अवैध संरचना को हटाने की कार्रवाई की गई जिसके अंतर्गत छः डुप्लेक्स एवं लगभग 6000 वर्ग फिट भूमि से अवैध संरचना को हटवाया गया। निगमायुक्त ने बताया कि बिना स्वीकृति के कॉलोनी अथवा भवनों का निर्माण करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसके लिए अलग से टीमों का गठन कर अवैधानिक कार्य करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि दिए गए निर्देशों के परिपालन में आज नगर निगम की टीम ने कठौन्दा में कार्यवाही करते हुए 6 डुप्लेक्स को सख्ती से ध्वस्त करने के साथ साथ 6000 वर्ग फीट भूमि को कब्जा मुक्त किया गया है। निगमायुक्त के निर्देश पर सुबह से कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए शाम तक सभी अवैध निर्माणों को हटाने के कार्यवाही की गई। आज की कार्यवाही में अतिक्रमण टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button