बारात लेकर गए परिवार के सूने मकान में चोरों का धाबा : कुंदे काटकर जेवरात समेत 25 हजार नगदी में हाथ साफ कर हुए चंपत

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के चेरीताल में बेटे की शादी करने बारात लेकर रीवा गए एक परिवार के सूने मकान के घर चोरों ने धाबा बोलते हुए कुंदा काटकर सोने-चांदी के जेवरात समेत 25 हजार रूपये नगदी लेकर चंपत हो गए। जब पीडि़त घर पहुंचा तो कुंदा कटे हुए देखकर हैरान रह गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगालने में लगी है।
पुलिस ने बताया कि रामसुफ ल कोल 66 वर्ष निवासी चेरीताल ने पुलिस को बताया कि वह परिवार सहित अपने छोटे बेटे की शादी करने के लिये रीवा गया था । शादी करके वापस लौटा तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ था । ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो अंदर के कमरों के दरवाजों के कुंदे कटे थे । कमरों में सामान बिखरा पड़ा था, चैक करने पर सोने की झुमकी, करधन, पानी की छोटी मोटर तथा 25 हजार रूपये नगदी गायब थे। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।