बारात नहीं आई तो युवती ने खा लिया जहर : वर पक्ष ने कहा – युवती का तलाक हो चुका है, जानकारी नहीं थी, पीड़िता के परिजनों ने थाने में कराया मामला दर्ज

रीवा l मनगवा थाना क्षेत्र के ग्राम मिसिरगवां में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती ने जहर का सेवन कर लिया। युवती की आज आनी थी बारात।
दरअसल परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त युवती की शादी ग्राम परिसिधी पोस्ट करौनी जिला सीधी निवासी रोहित पटेल के साथ होनी थी जिसकी आज बारात आनी थी। लेकिन शादी से एक दिन पहले लड़के ने शादी से इनकार कर दिया जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने आज सुबह जहर का सेवन कर लिया जिसे गंभीर अवस्था में रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। लड़की की अभी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वही लड़के वालों के तरफ से शादी से इनकार करने के बाद युवती के परिजनों ने मनगवां थाने में दिनांक 17 अप्रैल 2025 को दोपहर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसकी पुलिस जांच शुरू भी नहीं कर पाई थी कि युवती ने जहर खा लिया।
दअरसल युवती के परिजनों के अनुसार शादी कैंसिल करने के पीछे लड़के वालों का तर्क है कि उक्त युवती की शादी वर्ष 2020 में हो चुकी थी जिसका 2022-2023 में तलाक तलक हो चुका है। जिसकी जानकारी हमें नहीं थी और अभी 17 अप्रैल 2025 को उक्त युवक का तिलक समारोह था। लेकिन अचानक शादी से मना करने पर युवती ने जहर का सेवन कर लिया।
वही युवती के भाई ने बताया कि मेरे बहन की शादी 2020 में हो चुकी थी लेकिन 2022-2023 में तलाक तलक हो चुका है जिसकी जानकारी जिसके माध्यम से अभी शादी हो रही थी वो हमारे गांव के रहने वाले है। उनको जानकारी थी कि मेरे बहन की शादी एक बार हो चुकी है जिसका तलाक हो चुका है। लड़के वालों ने जितना भी दहेज का डिमांड किया था हमने पूरा दिया था और अब वह ज्यादा डिमांड करने लगे इसी बीच बहन ने आज सुबह जहर खा लिया जिसकी आज बारात आने वाली थी।