जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बाजार क्षेत्र में पानी की टंकी बनाने का विरोध : व्यापारियों का छिन रहा रोजगार

मंडला, नारायणगंजl जनपद पंचायत नारायणगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेड़ी नारायणगंज में बाजार है के चबूतरे शासन द्वारा लाखों की लागत में बनाए गए जिसे तोड़कर बीच बस्ती में पानी की टंकी निर्माण कर कराया जा रहा है जिसका विरोध बस्ती वालों ने किया है जिसकी लिखित शिकायत ग्राम पंचायत खैरी सरपंच को दी गई आवेदन देने के बाद भी पंचायत द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही एवं निर्माण कार्य न रोकने के कारण जनता ने जिला कलेक्टर को शिकायत की हैl
बाजार के दिन व्यापारी अपनी दुकान चबूतरे में लगाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं चबूतरे ना होने कारण लोगों का रोजगार छीना जा रहा है भरण पोषण एवं परिवार की आर्थिक स्थिति दुकान न लगने से हो जाएगी l