बाघ ने महिला को बनाया शिकार क्षत-विक्षत हालत में मिला शव, पन्ना टाइगर रिजर्व हिनौता गेट के पास की घटना
कटनी / पन्ना। टाइगर रिजर्व पन्ना में बाघ द्वारा इंसान को शिकार बनाने की पहली घटना, सामने आई है जिसमें बाघिन 652 के तीन शापों ने घास काटने गई महिला को शिकार बनाया है बता दें कि तीन-चार महिला घास काटने गई थी उसमें से एक महिला को शावकों ने शिकार बनाया है और घसीट कर हिनौता गेट की कुछ दूर घटेरा तक घसीट कर ले गए हैं, सूचना मिलते पर पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पन्ना टाइगर रिजर्व में हिनौता गेट के पास एक बाघ के द्वारा महिला को शिकार बनाने की घटना सामने आई है। सूचना मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा, तहसीलदार अखिलेश कुमार प्रजापति सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौके के लिए पहुंच गए, चार हाथियों के साथ संयुक्त टीम ने महिला की तलाश शुरू की, कड़ी मशक्कत से लगभग 2 घंटे बाद महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पन्ना के पीएम हाउस लाया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि 9 दिसंबर 2024 को सुबह हिनौता गांव की 6 महिलाएं गांव की सीमा से लगे पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर घटेरा में घास काटने गई थी जहां बाघिन 652 अपने तीन शावकों के साथ विचरण कर रही थी लेकिन महिलाएं इससे अनजान थी अचानक तीनों बाघ शावकों ने फुलिया बाइ पति मंगू साहू उम्र 65 वर्ष निवासी हिनौता पर हमला कर दिया और घसीट कर जंगल की ओर खींच ले गए, अन्य महिलाएं शोर मचाते हुए भागीं और टूरिस्टों व गाइडों से मदद मांगी गाइडों ने महिलाओं को गेट तक पहुंचा या और अधिकारियों को सूचना दी।