जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बाइक सवार लुटेरों ने लूट ली वृद्धा की चैन – दोनों आरोपी गिरफ्तार, मढ़ोताल थाना अंतर्गत दीनदयाल चौक की घटना

यश भारत जबलपुर। माढ़ोताल थाना अंतर्गत दीनदयाल चौक के पास बाइक सवार दो लुटेरों ने वृद्ध महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। लुटेरों ने झपट्टा मारकर वद्धा के गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। घटना के बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। जानकारी अनुसार भेड़ाघाट के पिंडरई में रहने वालीं 60 वर्षीय सुशीला बाई लोधी शहर से कहीं बाहर जाने के लिए आईएसबीटी जा रही थी। तभी दीनदयाल चौक के पास बाइक सवार दो लड़के उनके पास आए और बाइक स्लो कर सोने की चैन पर झपट्टा मारकर छीन ले गए। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस ने घटना के बाद दोनों लुटेरों को गिफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपियों से लूट की अन्य घटनाओं का खुलासा होने की संभावना है।