जबलपुरमध्य प्रदेश
बाइक सवार ने युवक को मारी टक्कर : राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत कटंगी बायपास के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। जिस वक्त यह हादसा युवक ढाबा के पास खड़ा, किसी का इंतिजार कर रहा था। हादसे के दौरान बाइक की टक्कर लगने से युवक रोड से उछलकर दस फिट दूर जा गिरा। वहीं आरोपी बाइक सवार मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में घायल को तत्काल अस्पताल में ले जा गया। पुलिस ने
पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सोनू सेन पिता लखन लाल सेन 24 वर्ष निवासी पिपरिया पडुआ थाना मझौली ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कटंगी बायपास स्थित पांडे ढाबा के पास बाइक क्रमांक एमपी 20 एनबी 9526 के चालक ने तेज रफ्तार बाइक चलाते हुए उसे सीधी टक्कर मार दी। पुलिस अज्ञात आरोपी को तलाश करने में जुटी है।